फ्लैश मेमोरी (Flash Memory)
यह स्थायी कम्प्यूटर मेमोरी होती है जिसको इलेक्ट्रीकली Erased व Reprogrammed किया जा सकता है। यह तकनीक फ्लैश मेमोरी कार्ड में मुख्य रूप से प्रयुक्त की जाती है जिनमें सामान्य भण्डारण व डाटा के स्थानान्तरण का काम दो कम्प्यूटरों या अन्य डिजिटिल उत्पादों में करते हैं। इसकी कीमत काफी कम होने के कारण इसका बहुतायत से प्रयोग होता है। यह एक नॉन वोलेटाइल (Non Volatile) मेमोरी होती है अर्थात् विद्युत के न रहने पर भी इसमें सूचना बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें
आजकल यह मेमोरी बहुतायत में प्रयोग की जाती है। यह एक प्रकार की EEPROM मेमोरी है। Flash मेमोरी में एक बार में बड़े-बड़े लॉक को हटाया या copy किया जा सकता है जबकि EEPROM में एक-एक बाइट करके ही मिटाया अथवा प्रोग्राम किया जा सकता है। इस प्रकार Flash मेमोरी में नया डाटा लिखने में कम समय लगता है। Flash मेमोरी, EEPROM मेमोरी के अपेक्षाकृत सस्ती भी होती है । पैन ड्राइव, डिजिटल कैमरों एवं डिजिटल उत्पादों में प्रयोग किये जाने वाला मेमोरी कार्ड आदि Flash मेमोरी के ही उदाहरण हैं।
1 Comments
Awesome
ReplyDelete